भिंड में पत्रकारों का आरोप “एसपी कार्यालय में पुलिस ने की पिटाई, मोबाइल छीना!”
Bhind journalists protest after alleged police brutality
Media persons demonstrate outside Bhind police headquarters demanding action against officers involved in journalist assault
In Bhind, journalists allege: ‘Police beat us up inside the SP office, snatched our mobile phones.
Special Correspondent, Bhind, MP Samwad.
भिंड में प्रेस आजादी पर संकट! पत्रकारों का आरोप – ‘एसपी कार्यालय में पिटाई, फोन छीने’, पुलिस बोली- ‘झूठे आरोप’… राजनीतिक भूचाल!
BHIND PRESS FREEDOM STORM! Journalists Allege Police Assault INSIDE SP Office – Phones Snatched. SP Calls It ‘False Claims’. Political Fire Erupts!
MP संवाद, भिंड – तीन पत्रकारों ने शनिवार को गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय के अंदर उनकी पिटाई की गई और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। हालांकि, एसपी असित यादव ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि पत्रकारों को “किसी ने भड़काया” है।
पीड़ित पत्रकार:
- प्रीतम सिंह राजावत (यूट्यूब चैनल संचालक)
- शशिकांत गोयल (न्यूज पोर्टल संचालक)
- अमरकांत चौहान (न्यूज चैनल पत्रकार)
घटना का क्रम:
- राजावत ने बताया कि वे एसपी कार्यालय में अपने चाचा के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम का निमंत्रण देने गए थे, जहाँ एसपी ने उन पर “पुलिस के खिलाफ रिपोर्टिंग” का आरोप लगाकर मारपीट की।
- बाद में गोयल और चौहान भी घटनास्थल पहुँचे, जहाँ उन्होंने एएसआई द्वारा पिटाई और मोबाइल जब्त करने का आरोप लगाया।
विपक्ष की प्रतिक्रिया:
- उमंग सिंघार (विधानसभा में विपक्ष के नेता) ने घटना को “लोकतंत्र पर हमला” बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की।
- भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि पार्टी “मीडिया की स्वतंत्रता का सम्मान करती है” और मामले की जाँच कराई जाएगी।