शराब दुकान की दोहरी चाल: सामने से वैध, पीछे से अवैध!
भोपाल बागसेवनिया में शराब दुकान के अवैध गेट पर स्थानीय लोगों का विरोध।
भोपाल के बागसेवनिया क्षेत्र में अवैध शराब दुकान के गेट के खिलाफ प्रदर्शन करता जनता समूह – mpsamwad.com
Dual Game of Liquor Shop: Legal in Front, Illegal at the Back!
Kamlesh, Editor Desk, Bhopal MP Samwad.
In Bhopal’s Bagsewania area, a liquor shop illegally opened a back gate, triggering protests from residents. Women raised safety concerns. The SDM found the gate unauthorized and warned the shop owner.
MP संवाद, भोपाल शहर के बागसेवनिया क्षेत्र में शराब दुकान संचालक की मनमानी से स्थानीय रहवासी खासे परेशान हैं। जानकारी के अनुसार, दुकान को एक निर्धारित स्थान पर ही संचालन की अनुमति मिली थी, लेकिन संचालक ने नियमों को ताक पर रखते हुए दुकान के पीछे एक और अवैध गेट बना लिया है।
? क्या है पूरा मामला?
बागसेवनिया स्थित शराब दुकान को जो स्थान आवंटित किया गया है, वहां से दुकान का एक शटर पहले से मौजूद है और वहीं से शराब बेची जा रही थी। लेकिन संचालक ने दुकान के पिछली ओर — जो कि पीएचई विभाग की जमीन है — वहां अवैध कब्जा कर दूसरा गेट खोल दिया। अब दुकान के आगे और पीछे दोनों ओर से शराब बेची जा रही है।
? कॉलोनी के लिए बनी मुसीबत
इस अवैध गेट के ठीक सामने कई रिहायशी कॉलोनियां हैं। सुबह से लेकर देर रात तक शराब खरीदने वालों की भीड़ इस इलाके में रहती है। इससे स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राओं और कॉलोनी के परिवारों को काफी परेशानी होती है। शाम होते ही रहवासी घरों में कैद होने को मजबूर हो जाते हैं।
?⚖️ महिलाओं ने जताई आपत्ति, प्रशासन ने लिया एक्शन
स्थानीय महिलाओं ने इस मामले को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंता जताई और प्रशासन से शिकायत की। शिकायत पर SDM मौके पर पहुंचे। जैसे ही मीडिया और अधिकारियों की मौजूदगी महसूस हुई, दुकान के स्टाफ ने अवैध गेट का शटर तुरंत बंद कर दिया। दस्तावेजों की जांच के दौरान पाया गया कि पिछला गेट पूरी तरह से अवैध है। इसके बाद SDM ने संचालक को चेतावनी देते हुए कार्यवाही की बात कही।