अशोकनगर, डॉग ने डॉग को दिया जिंदगी का तोहफा.
Dog donates blood in Ashoknagar — a rare event showcasing animal compassion, covered by mpsamwad.com.
A dog in Ashoknagar donates blood, saving another's life – A rare act of animal compassion.
Ashoknagar: Dog Gives the Gift of Life to Another Dog.
Special Correspondent, Ashoknagar, MP Samwad.
In a heartwarming first for Ashoknagar, a dog named Google saved another dog’s life by donating blood. The rare act of animal compassion, arranged by local volunteers and veterinarians, highlights how even animals can set examples of humanity. A true story of love, life, and loyalty beyond species.
MP अशोकनगर, हम आपको एक ऐसे डॉग के बारे में बता रहे हैं जिसने एक अन्य डॉग की जान बचाने के लिए अपना खून डोनेट किया।
यह दिल छू लेने वाला मामला मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले का है।
यहां के निवासी सोनू रघुवंशी की फीमेल डॉग को अत्यधिक ब्लीडिंग की समस्या हो गई थी, जिसके कारण उसके पेट में पल रहे बच्चे खत्म हो गए थे। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी जान बचाने के लिए तुरंत ऑपरेशन करना होगा।
वेटनरी डॉक्टर शिवेंद्र अग्रवाल द्वारा जांच में पाया गया कि डॉग के शरीर में ब्लड की गंभीर कमी है और बिना ब्लड ट्रांसफ्यूजन के ऑपरेशन संभव नहीं है। डॉक्टर ने सोनू को तत्काल 3 यूनिट ब्लड की व्यवस्था करने को कहा।
? इस तरह हुई ब्लड की व्यवस्था
सोनू रघुवंशी ने तुरंत जिले के समाजसेवी प्रियेश शर्मा से संपर्क किया, जो लंबे समय से जिला अस्पताल में मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराते आए हैं। प्रियेश शर्मा ने थाना कोतवाली में पदस्थ आरक्षक हरेंद्र रघुवंशी और कृष्णा रघुवंशी से संपर्क किया, जो Blood Help Group के सक्रिय सदस्य हैं।
इन दोनों ने अपने पालतू डॉग ‘गूगल’ को ब्लड डोनेट के लिए तैयार किया और उसे जिला पशु चिकित्सालय लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर शिवेंद्र अग्रवाल और डॉ. तृप्ति लोधी की देखरेख में क्रॉस मैच के बाद सफल ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया गया।
बताया गया कि यह अशोकनगर जिले में पहली बार किसी डॉग को ब्लड चढ़ाया गया है, जो कि पशु चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई मिसाल है।
?️ ब्लड डोनेशन को लेकर की गई अपील
इस घटना के बाद प्रियेश शर्मा ने लोगों से अपील की कि:
“जब एक डॉग दूसरे डॉग की जान बचाने के लिए ब्लड डोनेट कर सकता है, तो हम इंसान क्यों नहीं? हमें भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आकर रक्तदान करना चाहिए।”