ई-केवाईसी टारगेट में पिछड़े तो भुगतो: नोटिस, वेतन कटौती और कार्रवाई तय.
Fall behind on e-KYC targets, face the consequences: Notices, salary cuts, and strict action guaranteed.
Katni Municipal Commissioner Nilesh Dubey reviewed the e-KYC campaign and warned strict action for missing targets. Employees failing to meet goals will face notices, salary cuts, and unpaid duty status. Each team member must now complete 50 e-KYC entries daily, or face administrative consequences.
कटनी में निगमायुक्त नीलेश दुबे ने ई-केवाईसी अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लक्ष्य पूरा न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कर्मचारियों को नोटिस, वेतन कटौती और अवैतनिक किए जाने की चेतावनी दी गई है। अब हर कर्मचारी को प्रतिदिन 50 ई-केवाईसी पूरा करना होगा।
MP संवाद, कटनी। नागरिकों की समग्र आईडी को आधार से लिंक करने के लिए चलाए जा रहे विशेष ई-केवाईसी अभियान की समीक्षा सोमवार को नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र नागरिक को समय पर मिले — इसके लिए ई-केवाईसी शेष कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
सख्त लहजे में निर्देश, लापरवाही नहीं बर्दाश्त
निगमायुक्त दुबे ने दो टूक चेतावनी दी कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ई-केवाईसी में अपेक्षित प्रगति न होने पर उन्होंने नोडल अधिकारी सागर नायक और रविशंकर पांडे को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही इस कार्य में संलग्न टीम को समय-सीमा में लक्ष्य पूरा न करने पर अवैतनिक किए जाने की चेतावनी दी गई।
बैठक से नदारद कर्मचारी होंगे दंडित
बैठक में अनुपस्थित कर्मचारियों पर भी आयुक्त सख्त नज़र आए। उन्होंने ऐसे कर्मचारियों का 15 दिन का वेतन काटने के आदेश दिए।
हर दिन 50 ई-केवाईसी का लक्ष्य
वार्डवार कार्य की समीक्षा के दौरान जहां प्रगति कम पाई गई, वहाँ संबंधित कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी गई और निर्देशित किया गया कि वे प्रतिदिन कम से कम 50 ई-केवाईसी पूर्ण करें। आयुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्र में भ्रमण कर अधिक से अधिक नागरिकों से संपर्क करें, समग्र आईडी और आधार की सावधानीपूर्वक मिलान करते हुए ई-केवाईसी प्रक्रिया को शत-प्रतिशत पूर्ण करें।