TI कैलाश की पर्यावरण सेवा: गंदे पानी से 50 प्रजातियों के 8000 पौधे.
TI Kailash Patel turned Tikamgarh Police Ground into a lush green belt by planting 8000 trees using wastewater.
TI कैलाश पटेल ने टीकमगढ़ पुलिस ग्राउंड में गंदे पानी का उपयोग कर लगाए 8000 पौधे
TI Kailash’s Environmental Service: 8,000 Plants of 50 Species Grown Using Wastewater.
टीआई कैलाश पटेल ने गंदे पानी का उपयोग कर टीकमगढ़ पुलिस ग्राउंड को 8000 पौधों से हरा-भरा कर दिया। 30 एकड़ भूमि में हरियाली फैलाकर पर्यावरण संरक्षण और जल पुनः उपयोग का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।
TI Kailash Patel transforms Tikamgarh Police Ground by planting 8,000 trees using wastewater, turning 30 acres into a green haven. His innovative method not only promotes environmental conservation but also smart water reuse, setting an inspiring example in sustainable development.
MP संवाद टीकमगढ़, जिले के एक ट्रैफिक टीआई ने अनूठी पहल करते हुए वेस्टेज पानी का उपयोग करके 8000 पौधे लगाने का कारनामा किया है। अपनी व्यस्त पुलिस सेवा के बीच से समय निकालकर टीकमगढ़ पुलिस लाइन ग्राउंड की 30 एकड़ जमीन पर इतने पौधे लगाकर टीआई कैलाश कुमार पटेल ने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है।
पुलिस लाइन ग्राउंड में हरियाली के लिए गंदे पानी का सदुपयोग
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रैफिक टीआई कैलाश कुमार पटेल ने पुलिस लाइन ग्राउंड में पौधारोपण के लिए वहां रह रहे कर्मचारियों के आवासों से निकलने वाले गंदे पानी का उपयोग किया। इस अनोखी पहल से करीब 8 हजार पौधे उगाने में सफलता मिली और अब उनके इस कार्य की चर्चा पूरे शहर में हो रही है।
टीआई कैलाश पटेल की सोच ने बदली पुलिस ग्राउंड की तस्वीर
करीब एक साल पहले टीकमगढ़ आए टीआई कैलाश पटेल ने पुलिस ग्राउंड की सूरत बदलने का संकल्प लिया। उन्होंने ग्राउंड को हरा-भरा बनाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण का फैसला किया। हालांकि, पौधों की सिंचाई के लिए पानी की कमी एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन वेस्टेज पानी के इस्तेमाल से उनकी यह तरकीब कामयाब रही।
अनोखी तरकीब से हरा-भरा हुआ पुलिस लाइन ग्राउंड
टीकमगढ़ पुलिस लाइन ग्राउंड में 8000 पौधे लगाकर उसे हरियाली से भर दिया गया है। पौधों को नालियों के आसपास रोपा गया, ताकि कम पानी में भी उन्हें नमी मिल सके। टीआई पटेल की इस पहल से एक ओर जहां गंदे पानी का सदुपयोग हुआ, वहीं दूसरी ओर पुलिस लाइन ग्राउंड का नजारा ही बदल गया।
50 प्रजातियों के पौधों से सजा ग्राउंड
टीआई पटेल ने पुलिस लाइन ग्राउंड में 50 अलग-अलग प्रजातियों के पौधे लगाए हैं। वेस्टेज पानी से पौधों को उगाने की उनकी इस अनोखी पहल ने जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया है। अब जब भी कोई टीकमगढ़ पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचता है, तो उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाता।
गंदे पानी की उपयोगिता समझाई
अपनी इस अभिनव पहल से टीआई कैलाश पटेल ने लोगों को गंदे पानी के सदुपयोग और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया है। उन्होंने बताया कि ग्राउंड पर लगे पौधों को अगले दो साल तक पानी की जरूरत होगी, लेकिन चूंकि ये पौधे नालियों के पास लगाए गए हैं, इसलिए उनकी जड़ों को नमी मिलती रहेगी।