cropped-mp-samwad-1.png

भूकंप नहीं था, सिस्टम हिला! ग्वालियर में घटिया पाइपलाइन का विस्फोट.

0
Damaged water pipeline explosion in Gwalior residential area exposing poor municipal infrastructure quality

ग्वालियर में फटी पानी की मुख्य पाइपलाइन, घटिया निर्माण ने घरों और सड़कों को किया तबाह।

It wasn’t an earthquake, the system shook! A substandard pipeline explosion in Gwalior.

Special Correspondent, Amit Singh, Gwalior, MP Samwad News.

MP संवाद, ग्वालियर। शनिवार तड़के बहोड़ापुर क्षेत्र की अर्णव ग्रीन सिटी किसी युद्धक्षेत्र जैसी नजर आई। तेज धमाका, उखड़ी सड़कें, फटी पाइपलाइन और घरों में समाया पानी—यह सब किसी प्राकृतिक आपदा का नहीं, बल्कि नगर निगम की लापरवाही और घटिया निर्माण की देन है।

22 इंच की नई पानी की लाइन, जिस पर लाखों रुपए खर्च किए गए, कुछ ही महीनों में जवाब दे गई। पाइप पहले धंसी और फिर धमाके के साथ फट गई। असर ऐसा कि घरों की दीवारों में दरारें पड़ गईं, कांच टूट गए और लोगों को लगा भूकंप आ गया हो।

स्थानीय लोगों का सवाल सीधा है—
👉 क्या ग्वालियर में विकास अब लोगों की जान जोखिम में डालकर किया जाएगा?

यह वही इलाका है, जहां पहले सड़क धंसने से एक बुजुर्ग की जान जा चुकी है। बावजूद इसके, न निर्माण एजेंसियों पर कार्रवाई हुई और न ही क्वॉलिटी पर निगरानी। नतीजा—आज फिर वही कहानी, बस इस बार मौत नहीं हुई, वरना जिम्मेदार कौन होता?

धमाके के बाद हालात संभालने पहुंचे नगर निगम अधिकारी लोगों के गुस्से का सामना करते नजर आए। आनन-फानन में पानी की सप्लाई बंद कर दी गई, जिससे 11 जनवरी को 14 वार्डों के हजारों घरों में पानी नहीं आएगा। सवाल यह है कि गलती निगम की और सजा जनता को क्यों?

नगर निगम आयुक्त ने जांच और क्षतिपूर्ति की बात जरूर कही है, लेकिन कॉलोनीवासियों का कहना है कि अब सिर्फ आश्वासन नहीं, जिम्मेदारों पर कार्रवाई और नुकसान की भरपाई चाहिए।

यह घटना ग्वालियर में “कागजी विकास” और “घटिया निर्माण” का आईना है—जहां बजट तो खर्च होता है, लेकिन जवाबदेही कहीं नहीं दिखती।

MPSamwad #GwaliorNews #PipelineBlast #MunicipalFailure #UrbanSafety #WaterCrisis #CorruptionAlert #MPNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.