cropped-mp-samwad-1.png

ग्रामीणों की हर समस्या का हल! जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्यारसपुर में किया त्वरित निराकरण.

0
District Panchayat President Geeta Raghuwanshi listening to Gyarsapur villagers at public hearing

Sitaram Kushwaha, Special Correspondent, Vidisha, MP Samwad.

Solution to Every Villager’s Problem! District Panchayat President Resolves Issues Promptly in Gyarsapur.

District Panchayat President Geeta Kailash Raghuwanshi swiftly addressed villagers’ issues in Gyarsapur, approved ₹10L for cow shelters, inspected development works, and ensured scheme benefits. Officials resolved complaints on-spot during the public hearing attended by SDM, CEO, and locals.

MP संवाद, विदिशा, ग्यारसपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी ने ग्यारसपुर एवं पथरई ग्राम पंचायतों का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके बाद, खंड स्तरीय अधिकारियों से परिचय कराया गया और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा की गई। अहमदाबाद हवाई जहाज दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मशांति के लिए दो मिनट का मौन भी धारण किया गया।

जनसमस्याओं का त्वरित समाधान
जन समस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों की शिकायतें सुनकर अधिकारियों के साथ बातचीत कर उन्हें तुरंत हल किया गया। ग्यारसपुर ग्राम पंचायत को गौशाला निर्माण हेतु 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई।

योजनाओं का लाभ पहुंचाने का आश्वासन
श्रीमती रघुवंशी ने कहा कि सरकार ग्रामीणों को आवास, शौचालय, निशुल्क गैस कनेक्शन, शुद्ध पेयजल और आयुष्मान भारत कार्ड जैसी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। साथ ही, गौ अभ्यारण्य निर्माण पर भी कार्य प्रगति पर है।

रेंज कॉलोनी की समस्या का निरीक्षण
रेंज कॉलोनी की महिलाओं ने मोहल्ले के रास्ते की समस्या बताई, जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने तत्काल निरीक्षण कर वन विभाग को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की मांग के अनुरूप कार्य किया जाए।

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर जोर
ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने और लापरवाही न करने के सख्त निर्देश दिए गए।

मौके पर मौजूद गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर सरपंच राजू कुशवाहा, दीक्षा भारती लोधी, प्रताप सिंह रघुवंशी, अमर सिंह रघुवंशी, एसडीएम मनोज कुमार उपाध्याय, जनपद सीईओ जितेंद्र कुमार जैन, तहसीलदार सौरव मालवीय, पंचायत इंस्पेक्टर महेश कुशवाहा, सचिव नरसिंह दास बैरागी के साथ-साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.