जबलपुर शराब स्कैम: पटवारियों के स्टिंग में 100 करोड़ की ठगी उजागर!
Jabalpur Liquor Scam: Patwaris’ Sting Operation Exposes ₹100 Crore Fraud!
Special Correspondent, Jabalpur, MP Samwad.
JABALPUR LIQUOR SCAM EXPOSED! Revenue officials’ sting operation reveals ₹100 crore overcharging racket by licensed shops. 19/22 outlets caught selling alcohol above MRP. Shocking evidence captured on camera. Investigation report sent to state govt for action.
जबलपुर शराब घोटाला उजागर! पटवारियों की गुप्त जांच में 100 करोड़ की ओवरबिलिंग पकड़ी। 19/22 लाइसेंसी दुकानें MRP से अधिक में शराब बेचतीं मिलीं। स्टिंग के वीडियो सबूत सरकार को भेजे।
MP संवाद, जबलपुर जिले में शराब कारोबारियों द्वारा सालाना 100 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध कमाई का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। यह मामला तब सामने आया जब जबलपुर के जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आबकारी विभाग को दरकिनार करते हुए राजस्व अमले को शराब दुकानों की जांच की जिम्मेदारी सौंपी।
शॉकिंग रिपोर्ट: शहर की 22 लाइसेंसी शराब दुकानों में से 19 दुकानों में 10% से 30% तक ओवरबिलिंग (निर्धारित कीमत से अधिक मूल्य वसूली) पाई गई। हैरानी की बात यह है कि यह घोटाला सिर्फ नकद लेनदेन तक सीमित नहीं था, बल्कि ऑनलाइन पेमेंट के जरिए भी ग्राहकों से अतिरिक्त रकम वसूली जा रही थी।
कैसे हुआ खुलासा?
जांच को पारदर्शी बनाने के लिए जिले के 22 पटवारियों को ग्राहक बनाकर शराब खरीदने भेजा गया। इन पटवारियों द्वारा जुटाई गई रसीदें और मूल्य विवरण कलेक्टर कार्यालय में पेश किए गए, जिसके आधार पर यह चौंकाने वाली रिपोर्ट तैयार की गई।
अब क्या होगा?
इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी गई है। माना जा रहा है कि सरकार दोषी दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। साथ ही, आबकारी विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठने की संभावना है।
बड़ा सवाल: क्या अब जबलपुर में शराब माफियाओं का अनैतिक कारोबार बंद होगा?