स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट ने मचाई हलचल: कटनी में मिले 3,622 हाई BP, 2,700 शुगर के मरीज.
Health Dept Report Shocks: Katni Screening Reveals 3,622 Hypertension & 2,700 Diabetes Cases.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
A recent health department report has revealed alarming figures in Katni: 3,622 people suffer from high blood pressure and 2,700 from diabetes. The findings have raised concerns about lifestyle and public health in the region, prompting officials to plan awareness and treatment campaigns.
स्वास्थ्य विभाग की हालिया रिपोर्ट ने कटनी में चिंता बढ़ा दी है। 3,622 लोग हाई बीपी और 2,700 लोग शुगर के मरीज पाए गए हैं। इन आंकड़ों ने जीवनशैली और जनस्वास्थ्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब स्वास्थ्य विभाग जागरूकता और इलाज अभियान की योजना बना रहा है।
MP संवाद, कटनी जिले में चल रहे निरोगी काया अभियान के चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। 58,306 लोगों की जांच में 26 कैंसर संदिग्ध, 2,700 मधुमेह और 3,622 उच्च रक्तचाप के मरीज पाए गए। हैरानी की बात यह कि जो लोग स्वयं को पूर्णतः स्वस्थ मान रहे थे, वे भी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त पाए गए।
30-37 वर्ष आयु वर्ग पर चौंकाने वाले नतीजे
इस विशेष अभियान में मुख्य रूप से 30 से 37 वर्ष के युवाओं की स्क्रीनिंग पर फोकस किया गया। जिला मॉनिटरिंग अधिकारी के अनुसार, 58,306 लोगों की ऑफलाइन और 34,325 की ऑनलाइन जांच हुई। सभी पीड़ितों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।
महिलाओं में कैंसर के खतरनाक आंकड़े
6,700 महिलाओं की सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर की जांच की गई, जबकि 9,000 लोगों का मुख कैंसर के लिए टेस्ट हुआ। इनमें मुख कैंसर के 9, ब्रेस्ट कैंसर के 13 और सर्वाइकल कैंसर के 4 संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पिंक कार्ड सिस्टम: स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांति
230 एएनएम और 154 सीएचओ ने घर-घर जाकर जांच की। बीमारी पाए जाने वालों को पिंक कार्ड दिए गए, जिसमें उनकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री दर्ज की जाएगी। यह कार्ड राज्यभर के सभी सरकारी अस्पतालों में मान्य होगा।