कटनी पुलिस का नाइट कांबिंग ऑपरेशन = अपराध की धज्जियाँ! SP कटनी का कड़ा एक्शन!
Katni police night raid leads to major crackdown on criminals across the district.
Katni police conducts large-scale night raid; 326 officers crack down on criminals and illegal activities – mp.samwad.com
Katni Police’s Night Combing Operation = Crime Crushed! SP Katni’s Tough Action!
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
MP संवाद, कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के नेतृत्व में जिले भर में चलाए गए नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन ने अपराधियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। इस अभियान के दौरान 76 गुंडों को चेक किया गया और 63 निगरानी बदमाशों की गतिविधियों की जांच की गई।
मुख्य कार्यवाही:
- 106+ वारंट तामील: 24 फरार, 82 गिरफ्तारी और जमानती वारंट
- अवैध शराब पर कार्रवाई: 54 आबकारी मामले दर्ज
- अस्त्र-शस्त्र जब्ती: 01 आरोपी से अवैध हथियार बरामद
- जुए पर अंकुश: 03 जुआड़ियों के खिलाफ मामला दर्ज
कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए:
- धारा 170 BNS के तहत 10 आरोपियों पर कार्रवाई
- धारा 126, 135 BNS के तहत 95 व्यक्तियों को चिन्हित
- धारा 129 BNS के तहत 24 लोगों के खिलाफ कदम
एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि “यह ऑपरेशन जनता में सुरक्षा का भाव और अपराधियों में डर पैदा करने के लिए चलाया गया था। कटनी पुलिस ऐसी कार्रवाईयां निरंतर जारी रखेगी।”