कटनी में ई-रिक्शा चालकों पर पुलिस का शिकंजा: ₹25,000 का जुर्माना वसूला
Katni traffic police actively regulate e-rickshaws to ensure road safety and enforce traffic laws, helping to maintain order on the busy streets of the city
Katni traffic police enforcing rules on an e-rickshaw to maintain traffic order.
Police Crackdown on E-Rickshaw Drivers in Katni: ₹25,000 Fine Collected.
कटनी। शहर की तंग गलियां और अव्यवस्थित ई-रिक्शा संचालन से हो रही समस्याओं को दूर करने के लिए गुरुवार को यातायात पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना दस्तावेज और नाबालिग चालकों द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शा पर सख्त कार्रवाई की गई।
यातायात पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि नाबालिग चालक बिना यातायात नियमों की जानकारी के सड़क पर ई-रिक्शा चला रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ रही है। यातायात सूबेदार राहुल पांडे के नेतृत्व में हुए इस अभियान में 100 से अधिक ई-रिक्शा की जांच की गई, जिनमें से 50 चालकों को नियमों का उल्लंघन करते पाया गया। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मौके पर ही ₹25,000 का जुर्माना वसूला गया।
पुलिस ने चालकों के दस्तावेज, आईडी, और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट चेक किए। साथ ही, चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। पहली बार हुई इस सख्त कार्रवाई से ई-रिक्शा चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के सुपरविजन में यह अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया गया।”