त्योहारों पर कटनी पुलिस की पैनी नजर, हर हलचल पर कंट्रोल रूम की निगरानी.
Katni Police deploys 300 officers, enhances CCTV surveillance, and enforces strict security for Eid & Navratri – MP Samwad Exclusive.
Katni Police strengthens security for festive celebrations, deploying mobile patrols and monitoring through CCTV – MP Samwad.
Katni Police’s Vigilant Eye on Festivals, Every Movement Under Control Room Surveillance.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
MP कटनी। ईद और चैत्र नवरात्रि को देखते हुए शहर सहित पूरे जिले में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केवल शहर में ही 300 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है ताकि त्योहारों के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। बाजार और प्रमुख मार्गों पर कड़ी निगरानी के इंतजाम किए गए हैं, वहीं पुलिस कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।
त्योहारों के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया और उन्हें हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी सतर्कता और अनुशासन के साथ निभाएं।
सख्त निगरानी के निर्देश
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शहर में 4 मोबाइल पुलिस पार्टियां, बाइक पेट्रोलिंग टीमें और रिजर्व फोर्स को भी तैनात किया गया है। एसपी रंजन ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने पॉइंट पर सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें।
सोशल मीडिया पर विशेष नजर
त्योहारों के दौरान अफवाहों और भड़काऊ सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रख रही है। आपत्तिजनक पोस्ट करने, फॉरवर्ड करने या लाइक करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन के अनावश्यक उपयोग से बचने की हिदायत दी गई।
इस मौके पर एएसपी संतोष डेहरिया, सीएसपी ख्याति मिश्रा, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत समेत शहर के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी मौजूद रहे।