cropped-mp-samwad-1.png

संपत्ति कर वसूली का मेगा ड्राइव, कटनी में बड़े पैमाने पर सीलिंग अभियान.

0

MP-Samwad reports on Katni’s aggressive tax collection campaign—multiple shops sealed, ₹32 lakh recovered in a single night.”

Municipal officer sealing a shop in Katni for non-payment of property tax – MP Samwad News

Katni Municipal Corporation intensifies tax collection; defaulters' shops sealed to recover pending dues – MP Samwad Exclusive.

Mega Drive for Property Tax Collection, Large-Scale Sealing Campaign in Katni.

MP कटनी। नगर निगम सीमा क्षेत्र में संपत्ति कर वसूली का लक्ष्य लगभग 14 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगर निगम का राजस्व अमला लगातार मेहनत कर रहा है। अधिकारी और कर्मचारी सुबह से देर रात तक कर वसूली अभियान में जुटे हुए हैं।

बकायेदारों पर कड़ी कार्रवाई

शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने शहर के कई स्थानों पर सीलिंग अभियान चलाया और बकाया कर न चुकाने वाले प्रतिष्ठानों की तालाबंदी की

नगर निगम के राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात 12 बजे तक टीम ने 650 रसीदों के माध्यम से 32 लाख रुपये की कर वसूली की। उन्होंने कहा, “हम धीरे-धीरे अपने लक्ष्य के करीब पहुंच रहे हैं।”

कई दुकानों पर तालाबंदी

शनिवार सुबह नगर निगम अमले ने बस स्टैंड पर 5 दुकानों, नगर निगम कार्यालय के सामने 1 दुकान, ईश्वर कृपा मार्केट में 1 दुकान और लखेरा क्षेत्र में 2 दुकानों को सील कर दिया। इन दुकानों के मालिकों को बार-बार नोटिस देने के बावजूद नगर निगम का वार्षिक कर जमा नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई

नगर निगम ने करदाताओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द बकाया कर का भुगतान करें अन्यथा आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.