cropped-mp-samwad-1.png

गेहूं के नाम पर मिट्टी! मां रेवा वेयरहाउस में धोखाधड़ी का पर्दाफाश.

0

Scam-exposed wheat bags from Maa Rewa Warehouse, showing clear adulteration during Majhouli raid.

Adulterated wheat sacks seized at Maa Rewa Warehouse in Majhouli during food grain scam investigation.

मां रेवा वेयरहाउस में छापेमारी के दौरान जब्त किया गया मिलावटी गेहूं।

Soil in the Name of Wheat! Fraud Exposed at Maa Rewa Warehouse.

Special Correspondent, Jabalpur, MP Samwad.

मझौली के मां रेवा वेयरहाउस में बड़ा गेहूं घोटाला सामने आया। 300 क्विंटल मिलावटी गेहूं बरामद हुआ, जिसमें मिट्टी और छानन मिली थी। सरकारी बारदाने भी मिले। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरा माल जब्त कर जांच के आदेश दिए हैं।

A massive wheat scam was uncovered at Maa Rewa Warehouse in Majhouli. Nearly 300 quintals of adulterated wheat mixed with soil and waste were seized. Officials found government gunny bags, pointing to a larger conspiracy. Swift administrative action followed as the entire stock was confiscated for investigation.

MP संवाद, जबलपुर। मझौली तहसील के धनाड़ी स्थित मां रेवा वेयरहाउस में बड़ा खाद्यान्न घोटाला सामने आया है। यहां सैकड़ों क्विंटल साफ-सुथरे गेहूं (गेहूं उपार्जन) में भारी मात्रा में मिट्टी, कंकड़, पत्थर और अन्य अशुद्ध तत्व मिलाए जा रहे थे। इसके साथ ही सरकारी बोरियां (बारदाने) भी बरामद हुई हैं, जो इस घोटाले की गंभीरता को दर्शाती हैं।

यह मिलावटी गेहूं सबला संकुल स्तरीय खरीदी केंद्र के लिए भेजा जाना था, लेकिन समय रहते मामला पकड़ा गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि जिस वेयरहाउस में यह घोटाला हो रहा था, वह पहले धान खरीदी में अनियमितताओं के कारण गेहूं खरीदी केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त नहीं था। इसके बावजूद, बुधवार को कुछ सतर्क नागरिकों ने देखा कि यहां बड़े पैमाने पर गेहूं में मिलावट की जा रही है। उन्होंने तुरंत तहसील कार्यालय को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

छापेमारी के दौरान लगभग 300 क्विंटल मिलावटी गेहूं जब्त किया गया, जिसमें गेहूं मिलों से निकली छानन और मिट्टी मिलाकर वजन बढ़ाने का प्रयास किया गया था। जांच दल ने मौके से एक मिनी ट्रक भी जब्त किया है, जिसमें यह मिलावटी गेहूं लदा हुआ था। इन बोरियों को सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बेचने की तैयारी चल रही थी।

चौंकाने वाला तथ्य यह भी सामने आया कि वेयरहाउस से 5 किलोमीटर दूर स्थित खरीदी केंद्र से सरकारी बोरियां लाकर उनमें मिलावटी गेहूं भरा जा रहा था। मौके पर न तो कोई कर्मचारी मौजूद था और न ही किसी ने जवाबदेही ली। केवल गेहूं के ढेर पर मिट्टी की परतें और सरकारी बोरियां भरी हुई मिलीं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरा माल जब्त कर लिया और विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं, और मां रेवा वेयरहाउस के संचालक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.