cropped-mp-samwad-1.png

नई बिल्डिंग, पुरानी समस्याएं: सीहोर अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति अभी तक नहीं.

0

Visual story of Sehore’s healthcare crisis: Radiologist posts vacant for 5 years, patients denied scans, and ₹30 crore infrastructure wasted.

Sehore District Hospital faces radiologist shortage, forcing patients to private centers for critical tests. Empty radiology room shown.

Sehore's ₹30 crore hospital lacks radiologists since 2019. Patients struggle with handwritten reports, private centers. Credit: mp.samwad.com

New building, old problems: Appointment of a radiologist at Sehore Hospital still pending.

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

MP सीहोर। जिला अस्पताल का नया भवन बनने के बाद भी मरीजों की परेशानियां कम नहीं हुईं। 30 करोड़ रुपये खर्च कर बने इस अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के पद सालों से खाली हैं, जिसके चलते गंभीर बीमारियों वाले मरीजों को महंगे निजी केंद्रों में जांच करानी पड़ रही है।

क्या है पूरा मामला?

  • 2019 से रेडियोलॉजिस्ट नहीं: अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन तो है, लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टर न होने से यह बेकार पड़ी है।
  • महिलाओं के लिए अधूरी सुविधा: सिर्फ गर्भवती महिलाओं की महीने में दो दिन जांच होती है। रिपोर्ट हाथ से लिखी जाती है, जिसे डॉक्टर नहीं मानते।
  • पुरुष मरीजों की उपेक्षा: पेट, गुर्दे या लिवर की समस्या वाले पुरुष मरीजों को निजी केंद्रों पर भटकना पड़ता है।

प्रशासन की बयानबाजी:

  • आरएमओ डॉ. सुधीर श्रीवास्तव: “हमने हेल्थ कमिश्नर को कई बार पत्र लिखे, लेकिन कोई रेडियोलॉजिस्ट नहीं आया। महिला डॉक्टरों को प्रशिक्षण देकर वैकल्पिक व्यवस्था की है।”
  • सीएमएचओ डॉ. डेहरिया: “पूरे जिले में एक भी रेडियोलॉजिस्ट नहीं। मंत्री तक को पत्र लिख चुके हैं।”

विशेषज्ञ की राय:
स्वास्थ्य अधिकार कार्यकर्ता अनीता यादव कहती हैं, “यह प्रशासनिक लापरवाही है। 30 करोड़ के अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं न होना शर्मनाक है।”

आगे की कार्रवाई:
मरीजों ने स्वास्थ्य मंत्री को शिकायत भेजने की धमकी दी है। स्थानीय एनजीओ ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की योजना बनाई है।

अपडेट्स के लिए क्लिक करें: www.mpsamwad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.