cropped-mp-samwad-1.png

डबल ट्रॉली से बढ़ रहा हादसों का डर! गन्ना परिवहन में लापरवाही पर कब लगेगी लगाम?

0

नरसिंहपुर में गन्ना परिवहन को लेकर नियमों की अनदेखी जारी! डबल ट्रॉली से ओवरलोडिंग के कारण बढ़ रही दुर्घटनाएँ, प्रशासन सख्त कार्रवाई के मूड में।

नरसिंहपुर में डबल ट्रॉली से गन्ना ले जाते वाहन, जिससे सड़क हादसों की आशंका बढ़ रही है।

डबल ट्रॉली से गन्ना परिवहन जारी, ओवरलोडिंग के कारण बढ़ा सड़क हादसों का खतरा।

Double trolleys increasing accident risks! When will the negligence in sugarcane transportation be controlled?

Special Correspondent, Narsinghpur, MP Samwad.

नरसिंहपुर। इन दिनों गन्ना सीजन चरम पर है, यानी खेतों से भारी मात्रा में गन्ना शुगर मिलों तक पहुँच रहा है। महाराष्ट्र और अन्य शुगर मिलों में कटाई करने वाली टीमें और परिवहनकर्ता डीजल बचाने के लिए एक ही ट्रैक्टर में दो ट्रॉलियाँ जोड़कर गन्ना परिवहन कर रहे हैं। यह तरीका बेहद खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि डबल ट्रॉली वाले वाहनों से हमेशा हादसों का डर बना रहता है। इसके बावजूद परिवहनकर्ता जोखिम उठाकर इस खतरे की अनदेखी कर रहे हैं। थोड़े से पैसे बचाने की यह मनमानी कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है

पुलिस और परिवहन विभाग की चेतावनी बेअसर

डबल ट्रॉली के कारण बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग कई बार समझाइश दे चुका है, लेकिन परिवहनकर्ता मानने को तैयार नहीं हैं। जानकारी के अनुसार, किसानों का गन्ना महाराष्ट्र और घंसौर की टीमों द्वारा कटाई कर खुद के वाहनों से शुगर मिल तक पहुँचाया जा रहा है। अधिकतर परिवहन ठेकेदार नियमों की अनदेखी कर डबल ट्रॉली से गन्ने का परिवहन कर रहे हैं, जिससे सड़क हादसों का खतरा बना हुआ है।

परिवहन विभाग ने सुरक्षा उपायों के तहत शुगर मिलों के बाहर खड़े ट्रैक्टरों पर रिफ्लेक्टर लगवाए थे, ताकि डबल ट्रॉली का पता लगाया जा सके, लेकिन ट्रैक्टर मालिक कोई सावधानी नहीं बरत रहे हैं और डबल ट्रॉली से गन्ना ले जाने का सिलसिला जारी है

ओवरलोडिंग भी बनी समस्या, किसानों की अनदेखी

कई किसानों ने अपने खेतों में गन्ने की फसल लगाई थी, लेकिन वे गुड़ उत्पादन के लिए भट्टी नहीं लगा सके और उन्होंने शुगर मिलों से अनुबंध कर लिया। ऐसे किसानों के खेतों से शुगर मिल से जुड़े मजदूर गन्ना काटकर ट्रॉलियों में भरकर मिलों तक पहुँचा रहे हैं

किसान अपनी गन्ने की फसल को नियमों के अनुसार एक ही ट्रॉली में लेकर जाते हैं, लेकिन मजदूर और ठेकेदार चंद पैसों की बचत के लिए गन्ने को जरूरत से ज्यादा लादकर ले जाते हैं, जिससे ट्रॉली के पलटने का खतरा बना रहता है

ओवरलोडिंग के बावजूद कोई सख्त कार्रवाई नहीं होने से यह खतरनाक सिलसिला जारी है। प्रशासन को जल्द सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि डबल ट्रॉली और ओवरलोडिंग के कारण होने वाले हादसों को रोका जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.