प्रधानमंत्री आवास योजना: पात्रों को जल्द मिले लाभ, सीईओ ने दिए सख्त निर्देश!
Government officials are actively verifying PM Awas Yojana beneficiaries to ensure housing benefits reach the rightful recipients without delays.
PM Awas Yojana verification underway—officials ensuring eligible beneficiaries get their rightful housing benefits without delays.
Pradhan Mantri Awas Yojana: Eligible Beneficiaries to Get Benefits Soon, CEO Issues Strict Orders!
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
The CEO of Janpad Panchayat Dhimarkheda issued strict orders for 100% verification of PM Awas Yojana beneficiaries. Officials must ensure no eligible person is deprived of benefits. Delays won’t be tolerated, and strict action will be taken against negligence in implementation.
MP कटनी: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास प्लस टू का शत-प्रतिशत सत्यापन, आवास की समग्र सूची से सत्यापन, और पात्र हितग्राहियों को लाभ से वंचित न होने देने के निर्देश बुधवार को मंगल भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए गए। यह निर्देश जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ यजुवेंद्र कोरी ने विकासखंड की सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों, रोजगार सहायकों, सुपरवाइजर्स और नोडल अधिकारियों को दिए।
इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायतवार और योजनावार प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। न्यूनतम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नियत समय सीमा में कार्य योजना बनाकर सुधार लाने के निर्देश दिए गए। सीईओ श्री कोरी ने स्पष्ट किया कि वांछित प्रगति नहीं आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने निर्देशित किया कि:
✅ आवास समग्र सूची से सत्यापन किया जाए।
✅ आवास स्वीकृति, प्रथम किश्त, आवास और पेंशन ई-केवाईसी शीघ्र पूरा किया जाए।
✅ खेत तालाब योजना के तहत हितग्राहियों का चयन किया जाए।
✅ मनरेगा योजना में श्रमिक नियोजन में वृद्धि सुनिश्चित की जाए।
✅ खेल मैदान, शांति धाम और पुराने तालाबों के पुनर्भरण हेतु नाली निर्माण की योजनाओं को पाँचवें वित्त आयोग से स्वीकृत कर शीघ्र क्रियान्वयन किया जाए।
सीईओ ने सभी ग्राम पंचायतों को निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाकर ग्रामीण विकास को गति दी जाए।