MP में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को मिलेंगे 25 हज़ार रुपये!
Featured image: MP government’s Rahveer Yojana incentivizes life-saving acts with ₹25K rewards and legal protection for Good Samaritans
MP's Rahveer Yojana: Get ₹25,000 for transporting accident victims to hospitals
₹25,000 reward for those who take injured to hospital in MP!
Mohan Naya, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
MP’s Rahveer Yojana offers ₹25,000 reward for citizens who transport accident victims to hospitals within golden hour. Good Samaritans also get appreciation certificates and legal protection. Scheme honors late Rahveer Singh, aims to boost road safety till March 2026.
मध्यप्रदेश की ‘राहवीर योजना’ दुर्घटना पीड़ितों को अस्पताल पहुँचाने वालों को 25,000 रुपये देगी। गुड समैरिटन को प्रशंसा पत्र व कानूनी सुरक्षा मिलेगी। यह योजना राहवीर सिंह की स्मृति में 31 मार्च 2026 तक चलेगी।
MP संवाद, कटनी – मध्य प्रदेश सरकार ने सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए “राहवीर योजना” शुरू की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य “गोल्डन आवर” (दुर्घटना के बाद का पहला घंटा) के भीतर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाना है। साथ ही, यह योजना उन नागरिकों को प्रोत्साहित करती है जो पीड़ितों की मदद के लिए आगे आते हैं।
योजना के प्रमुख बिंदु:
✔ आर्थिक प्रोत्साहन: यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाकर उसकी जान बचाता है, तो उसे 25,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
✔ सम्मान एवं प्रशंसा: मददगार नागरिक को सरकार द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।
✔ कानूनी सुरक्षा: मदद करने वाले व्यक्ति को पुलिस या कानूनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, ताकि लोग बिना डर के पीड़ितों की सहायता कर सकें।
✔ सामाजिक उद्देश्य: यह योजना “गुड समैरिटन (सच्चा हमदर्द)” बनने के लिए प्रेरित करती है और समाज में सहानुभूति व सहयोग की भावना को बढ़ावा देती है।
✔ भावनात्मक पहलू: इस योजना का नाम राहवीर सिंह के नाम पर रखा गया है, जिनकी सड़क दुर्घटना में समय पर मदद न मिलने के कारण मृत्यु हो गई थी।
योजना की अवधि:
मध्य प्रदेश कैबिनेट द्वारा अनुमोदित यह योजना पूरे प्रदेश में लागू है और 31 मार्च 2026 तक चलेगी।