अवैध शराब पर ग्रामीण महिलाओं की क्रांति, कटनी प्रशासन से कार्रवाई की मांग.
Rural women of Katni village protest illegal liquor sales and demand immediate government action.
Rural women’s revolt against illegal liquor, Katni administration urged to take action.
Special Correspondent, Mohan Nayak, Katni, MP Samwad News.
MP संवाद, कटनी। ग्राम कुदवारी में अवैध शराब की पैकारी से महिलाएं और ग्रामीण तंग आ चुके हैं। गांव की महिलाएं अब चुप नहीं बैठ रही हैं—उन्होंने उमरिया पान थाना पहुंचकर शराब विक्रेताओं के खिलाफ ज्ञापन सौंपा और प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की।
शराब ने बिगाड़ा गांव का माहौल
महिलाओं का कहना है कि घर की कमाई शराब पर खर्च हो जाती है, परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है और घरेलू झगड़े आम बात हो गए हैं। छोटे बच्चों पर इसका सबसे बुरा असर पड़ रहा है—वे पढ़ाई में ध्यान नहीं दे पा रहे और गलत आदतों की ओर बढ़ रहे हैं।
गांव में नशा, हिंसा और डर
अवैध शराब ने गांव का वातावरण पूरी तरह खराब कर दिया है। आए दिन नशे की हालत में विवाद और मारपीट होती है, जिससे बुजुर्ग और महिलाएं घर से बाहर निकलने में डर महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन जल्दी कार्रवाई नहीं करता है तो गांव पूरी तरह अशांत और असुरक्षित हो जाएगा।
थाना प्रभारी ने दी कार्रवाई की गारंटी
उमरिया पान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने भरोसा दिलाया कि अवैध शराब की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध शराब बेचने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कदम उठाए जाएंगे।
ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन की सख्ती से ही गांव को नशामुक्त बनाया जा सकता है और महिलाओं तथा बच्चों को सुरक्षित, शांतिपूर्ण वातावरण मिल सकेगा।
अवैध शराब विरोधी महिलाओं की नई जंग
कुदवारी गांव की महिलाओं ने अपने कदम से साबित कर दिया है कि अब वो केवल पीड़ा बर्दाश्त नहीं करेंगी, बल्कि अपने बच्चों और परिवार के भविष्य के लिए लड़ेंगी। ग्रामीणों का कहना है कि यह सिर्फ एक ज्ञापन नहीं, बल्कि अवैध शराब के खिलाफ गांव की क्रांति की शुरुआत है।