स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही फिर सामने, कार्यवाही शुरू, आरोपी डॉक्टर फरार!
Heartbreaking visuals from Shivpuri where villagers surround fake doctor’s clinic after child’s death due to medical negligence. MP health crisis exposed. #ShivpuriTragedy
OUTRAGE IN SHIVPURI: Villagers demand justice after 8-year-old dies from fake doctor's treatment
The negligence of the Health Department has come to light again, action initiated, accused doctor absconding!
Special Correspondent, Shivpuri, MP Samwad.
शिवपुरी त्रासदी: झोलाछाप डॉक्टर की गलत दवा से 8 साल के मासूम की मौत। आरोपी फरार, स्वास्थ्य विभाग की जांच शुरू। कलेक्टर ने झोलाछापों के खिलाफ कार्रवाई का ऐलान किया।
SHIVPURI SCANDAL: Fake doctor’s fatal prescription kills 8-year-old malaria patient. Health Dept orders probe as accused flees. Collector vows strict action against illegal practitioners. Tragedy exposes rural healthcare crisis in MP.
MP संवाद, शिवपुरी। जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का खेल एक बार फिर सुर्खियों में है। उढ़वाह गांव में एक मासूम बच्चे की मौत ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। जानलेवा इलाज करने वाले डॉक्टर के खिलाफ अब प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्या हुआ था?
- 8 साल के बच्चे को तेज बुखार और मलेरिया के लक्षण थे।
- झोलाछाप डॉक्टर ने बिना जांच के दो अलग-अलग सिरप दे दीं।
- दवा के बाद बच्चे की हालत बिगड़ी और दोपहर तक उसने दम तोड़ दिया।
प्रशासन एक्टिव, जांच शुरू
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी की टीम मामले की जांच कर रही है, वहीं पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बड़ा सवाल: क्या अब भी जारी रहेगी झोलाछाप डॉक्टरों की धंधेबाजी?
(यह खबर और अपडेट पाने के लिए MPSamwad.com पर बने रहें।)